नोटबंदी के बाद आए नए नोटों में नैनो चिप के होने का दावा करने वाले न्यूज एंकर को भारत के पूर्व क्रिकेटर ज़हीर खान ने इशारों ही इशारों में निशाने पर लिया है। बता दें कि ज़ी न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी और आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने नोटों में नैनो चिप के होने का दावा किया था। हालांकि ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया।
दरअसल, जहीर खान ने ट्वीट कर कहा, “अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत ने हाल की श्रृंखला में तीन में से तीन टॉस जीते। क्या उछाले गए सिक्के में कोई गुप्त चिप था? ठीक उसी तरह जैसा की नोट में बताया गया था। मैं मज़ाक़ कर रहा हूँ। क्या आप ऐसे और दुर्लभ पलों को याद कर सकते हैं? PS: केवल क्रिकेटर्स ही जवाब दे सकते हैं।”
Wasim Jaffer doesn't get to bowl every test but Zaheer Khan gets to bat (almost) every test 😉 https://t.co/ezQyDxzCxk
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 24, 2021
उनके इस ट्वीट पर वसीम जाफ़र ने जवाब देते हुए कहा कि “हां लगातार 3 टॉस जीतना दुर्लभ है लेकिन उतना दुर्लभ नहीं है जितना कि वसीम जाफर के पास जहीर खान से बेहतर गेंदबाजी के औसत हो। ” उन्होने ये भी कहा कि “ज़हीर खान एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वसीम जफर से ज़्यादा रन बनाये तो ये भी उतना ही अप्रत्याशित है। ” जिसके बाद जहीर खान ने खान ने एक स्कोरकार्ड भी साझा किया।
उनके इस स्कोरकार्ड पर जाफर ने कहा, “वसीम जाफर को हर टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए नहीं मिलता है, लेकिन जहीर खान को हर टेस्ट में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।” इस दौरान दोनों ही मज़ाक के मूड में नजर आए।