न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका हैं लेकीन इस बार भी रन मशीन सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली हैं।
चयनकर्ताओं द्वारा लगातार सरफराज खान को नजरअंदाज करने पर अब उनके चाहने वालो ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
आपको बता दें कि, 25 वर्षीय सरफराज खान पिछले 3 साल से भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना देख रहें हैं. सरफराज खान ने अभी तक 36 फर्स्ट क्लास मैच की 52 पारियों में 80 की औसत से 3380 रन बनाए हैं, उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।
सरफराज खान का हाई स्कोर 301 रन रहा है. इसके अलावा इन्होंने वर्ष 2009 में महज 12 साल की उम्र में हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 439 रनों धुआधार पारी भी खेली थी।
सरफराज खान ने अपने आखिरी पांच मैचों में 28, 162, 15, 75, 20, 126, 5 रन बनाए हैं जिनमें दो शतक भी शामिल हैं।
इसके अलावा फर्स्ट क्लास मैच में सरफराज खान दुनियां के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
चयनकर्ताओं द्वारा कहा जाता हैं कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, लेकीन सरफराज खान ने तो घरेलू क्रिकेट में नए नए रिकॉर्ड बनाए हैं उसके बावजूद उनको टीम में नहीं लिया जा रहा. इसलिए अब लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन का कहना हैं कि “सरफ़राज़ खान को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए और कौन कौन से रिकॉर्ड बनाने पड़ेंगे”.
सरफ़राज़ खान को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए और कौन कौन से रिकॉर्ड बनाने पड़ेंगे…🤔
Cc: @BCCI pic.twitter.com/ZgK1yp5YB2— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 14, 2023
एक अन्य चाहने वाले का कहना हैं कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान हो चूका है लेकिन सरफराज खान को फिर बाहर रखा गया है, आखिर BCCI इस खिलाड़ी से क्या कराना चाहती है? फर्स्ट क्लास मे डॉन ब्रैडमैन से ज्यादा एवरेज है, लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी टीम मे शामिल क्यो नहीं किया जा रहा है? आखिर वह कौनसी वजह?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान हो चूका है
लेकिन #SarfrazKhan को फिर बाहर रखा गया है
आखिर @BCCI इस खिलाड़ी से क्या कराना चाहती है?
फर्स्ट क्लास मे डॉन ब्रैडमैन से ज्यादा एवरेज है
लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी टीम मे शामिल क्यो नहीं किया जा रहा है?
आखिर वह कौनसी वजह?@ImRo45 pic.twitter.com/Q8HEo0Ol3u— Gulzar Aalam Siddique (@Gulzaraalam) January 14, 2023
साभार: जर्नो मिरर