तेल की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी के मंत्री ने कहा – ‘सब्जियां खरीदने साइकिल से क्यों नहीं जाते’

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमते आसमान छू रही है। जिसका असर सीधे बढ़ती महंगाई के रूप में सामने आ रहा है। आज भी पेट्रोल 35 पैसे महंगा हो गया। वहीं, डीजल की कीमतों में 28 पैसे की वृद्धि देखी गई। दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 98.81 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल (Diesel) 89.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

ऐसे में जब मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल किया गया तो उन्होने लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए जाते समय साइकिल चलाने की सलाह दे डाली।

उन्होने कहा, क्या हम कभी साइकिल से सब्जी मंडी जाते हैं। इससे वायु प्रदूषण भी नहीं होता और स्वस्थ भी रहते हैं। यह बात सही है कि कीमतें ज्यादा हैं, लेकिन इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों के हितों के लिए किया जाता है।

मंत्री ने कहा, उनकी तीस दिन की डायरी उठाकर देख लो चाहो तो वे कितने दिन गाड़ी और कितने दिन साइकिल से चले हैं। तोमर ने ये भी कहा कि हमारे लिए पेट्रोल डीजल से ज्यादा स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल के चुनावों के बाद से ही कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *