मोदी खुद दो लाख की मोवाडो ( स्विटजरलैंड ) की घड़ी पहनते हैं, एक लाख तीस हजार रुपए का मों ब्लां (जर्मनी) का पेन इस्तेमाल करते हैं चश्मे या तो इटली के बुल्गरी ब्रांड के पहनते या जर्मनी के ब्रांड माय बेख के, जिनकी कीमत लाखो में है…
वे इटली में बने कपड़े से बना दस लाख का सूट पहनते हैं जिसमे बेहद बारीक अक्षरों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा रहता है लेकिन अगले ने एक ब्रांडेड टी शर्ट पहन ली तो पूरी बीजेपी का पेट दुखने लगता है…
मोदीजी खुद के चलने के लिए 12 करोड़ की मर्सिडीज खरीदते हैं उनके काफिले मे टोयोटा लैंड क्रूजर ओर लैंड रोवर वोग चलती हैं लेकिन दूसरा कंटेनर में भी चल रहा है तो इन्हे लग्जरी लगता है…
(यह लेख गिरीश मालवीय की फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है)