स्मृति ईरानी जी के पास फिलहाल महिला एवं बाल विकास का पोर्टफोलियो हैं तो उन्होंने अपनी 18 साल की पुत्री ज़ोइश ईरानी के रेस्टोरेंट के लिए एक मरे हुए व्यक्ति के नाम से बार लाइसेंस बनवाया तो क्या गलत किया ? बाल विकास और महिला यानि कॉम्बिनेशन तो बिल्कुल परफेक्ट है
अब यहां सारी गलती गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण एम गाड की है उन्होंने ही अवैध रूप से प्राप्त शराब लाइसेंस को लेकर सिली सोल्स कैफे और बार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है
लेकिन बेचारे नारायण एम गाड भी क्या करते ?
उन्हे भी गोवा के एक्साइज कमिश्नर के पद पर 2 महीने पहले ही ज्वाइनिंग मिली, वो समझ ही नही पाए कि मामला कितना बडा हो सकता है और वे फंस गए उन्होंने एडव रॉड्रिक्स जो गोवा में एक वकील है उनकी एक शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की !…..
सारी गलती रॉड्रिक्स की ही है उन्होंने ही यह केस खोला उन्होंने ही सबसे पहले आरटीआई के जरिए इसके दस्तावेज हासिल किए तो पता चला कि आबकारी विभाग ने सिली सोल्स कैफे और बार का लाइसेंस एंथनी दगामा के नाम पर जारी किया, और उसके साथ जमा किए गए आधार कार्ड के अनुसार वह मुंबई का निवासी था
अब वकील साब एंथनी दगामा को ढूंढने मुम्बई पूहच गए वहा जाकर उन्हे पता चला कि जो एंथनी दगामा कुछ महीने पहले गोवा में बार लाईसेंस मांगने आया था वो तो 13 महीने पहले ही मर चुका है वकील साहब मुंबई नगर निगम का एंथनी दगामा का मृत्यु प्रमाण पत्र साथ ले आए जो मुंबई नगर निगम ने 17 मई, 2021 को जारी किया था
केस तो अब बनता ही था क्योंकि साफ साफ़ धोखाधड़ी की जा रही थी तो एक्साइज कमिश्नर को मजबूरन सिली सोल्स कैफे और बार के मलिक को कारण बताओ नोटिस मजारी करना पड़ा कि आपने एक मृत व्यक्ति के नाम पर केसे लाइसेंस मांग लिया ? अब आप 29 जुलाई को हमारे सामने हाजिर हो और इसका जवाब दे
जब स्थानीय स्तर पर यह ख़बर सामने आई तो कांग्रेस पार्टी इसे ले उड़ी और उसने सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाए कि संस्कारी स्मृति ईरानी जी की पुत्री ज़ोइश ईरानी गोवा में बार तो चला ही रही है बल्कि मृत व्यक्ति के नाम पर बार लाईसेंस भी बनवा रही है……. शाम को अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सफेद कपड़े पहने स्मृति ईरानी बिफर पड़ी कि मेरी बेटी का इससे तो कोई संबंध ही नही है यह रेस्टेरेंट और बार उसका नही हैं मेरी 18 साल की बेटी ज़ोइश ईरानी ब्ला ब्ला ब्ला और मेरी 18 साल की बेटी ब्ला ब्ला ब्ला और मेरी 18 साल की बेटी ब्ला ब्ला ब्ला।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पत्रकारों में तो यह गूदा ही नही था कि वे स्मृति ईरानी से पूछ लेते कि यदि सिली सोल्स कैफे और बार का मालिकाना हक आपके परिवार का नही है तो किसका है ?
इस प्रेस कांफ्रेंस के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक फूड ब्लॉगर से ज़ोइश ईरानी को यह कहते हुए देखा गया कि वह रेस्तरां सिली सोल्स कैफे और बार की मालिक है। बाद मे उस फूड ब्लॉगर को उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में बना पोर्क भी टेस्ट करवाया……
यह वीडियो आने के बाद स्मृति ईरानी जी की हालत काटो तो खून नहीं वाली हो गई वैसे अब 29 जुलाई को स्थिति साफ़ हो जाएगी कि यह सिली सोल्स कैफे और बार किसका है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बहुत अंदर तक खुदाई करने से पता चला है कि स्मृति ईरानी के पति जुबिन फरदून इरानी के नाम गोवा में रजिस्टर्ड एक कम्पनी है जिसका नाम है VILLANIX REALTORS AND HOSPITALITY PRIVATE LIMITED,
देखते हैं 29 जुलाई को कौन सा खेल खेला जाता हैं।