मुरादाबाद. योग गुरु स्वामी रामदेव ने बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगाया है. बाबा रामदेव के बयानों के वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बाबा रामदेव शनिवार को मुरादाबाद में आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन में बोल रहे थे,
जब उन्होंने कहा, “सलमान खान ड्रग्स लेते हैं, मैं आमिर खान के बारे में नहीं जानता. शाहरुख खान का बच्चा ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया और जेल में रहा. जहां तक अभिनेत्रियों की बात है, तो भगवान ही उनके बारे में जानते हैं.”
बाबा ने आगे कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में चारों तरफ ड्रग्स हैं, राजनीति में भी ड्रग्स हैं. चुनाव के दौरान शराब बांटी जाती है. हमें संकल्प लेना चाहिए कि भारत को हर नशा से मुक्त होना चाहिए. इसके लिए हम एक आंदोलन शुरू करेंगे.” सोशल मीडिया पर और टीवी पर बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान का वीडियो चल रहा है. इस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
साभार: आवाज द वॉइस