‘झूम जो पठान’ पर Virat Kohli और रवींद्र जडेजा ने किया गजब का डांस, वीडियो देख शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

Virat Kohli and Ravindra Jadeja Dance Video: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान हाल ही में रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोग इस मूवी को पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के गाने काफी फेमस हो गए हैं। आए दिन कोई न कोई सितारा झूमे जो पठान या फिर बेशर्म रंग पर डांस करता नजर आता है।

कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी ने फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर गदर डांस किया था। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पठान के सॉन्ग पर धमाल मचाया है।

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के डांस पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। बता दें कि AskSRK में फैंस बेझिझक होकर अपने सुपरस्टार से मन में चल रहे सवाल पूछते हैं। वहीं किंग खान भी फैंस को बेधड़क होकर सभी सवालों के जवाब देते हैं।

बीते दिन एक फैन ने शाहरुख खान को विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का वो वीडियो मेंशन किया है, जिसमें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा किंग खान की फिल्म ‘पठान’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते दिख रहे हैं। इसपर शाहरुख खान ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन दोनों ने मुझसे बेहतर डांस किया है। मुझे विराट और जडेजा से इसे सीखना होगा।’ शाहरुख खान का ये ट्वीट इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

साभार: रिपोर्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *