पीएम मोदी से बोले विनोद कापड़ी – ‘द गुजरात फाइल्स’ से बनाऊँगा मूवी, कहा रिलीज रोकना मत

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। बीजेपी शासित राज्यों में मूवी को टेक्स फ्री कर दिया है। बल्कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने कई भाषणों में इस मूवी का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साध चुके है।

हाल ही में पीएम मोदी ने अपने एक भाषण में कहा कि फिल्म में दिखाए गए सच से लोगों को भागना नहीं चाहिए। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कश्मीर फाइल्स में जो दिखाया गया है उस सत्य को सालों तक दबाने का प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हैं। आपने देखा होगा, इमरजेंसी इतनी बड़ी घटना, कोई फिल्म नहीं बना पाया। कई सत्य को दबाने का लगातार प्रयास किया गया।

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने ऐलान किया है कि वह गुजरात दंगों पर गुजरात फाइल्स नाम की फिल्म बनायेंगे। उन्होने ट्वीट किया,  ‘गुजरात फाइल्स के नाम से मैं तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर फिल्म बनाने को तैयार हूं और उसमें आपकी भूमिका का भी सत्यता से विस्तार से जिक्र होगा।’ उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फ़िल्म की रिलीज को नहीं रोकेंगे नरेन्द्र मोदी जी?’

दूसरे ट्वीट में विनोद कापड़ी ने लिखा है, ‘मेरे इस ट्वीट के बाद  कुछ निर्माताओं से मेरी बात भी हो गई । वो #GujaratFiles को प्रोड्यूस करने को तैयार हैं। उन्हें बस ये आश्वासन चाहिए कि जिस freedom of expression की बात प्रधानमंत्री जी अभी कर रहे हैं, वही भरोसा वो इस फिल्म के लिए भी दें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *