UPPSC का रिज़ल्ट ज़ारी, 3 मुस्लिम छात्राओं ने टॉप 15 में बनाई जगह, SDM के पद पर होगी तैनात

यूपी पीसीएस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया. जिसमें तीन मुस्लिम छात्राओं ने टॉप 15 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया हैं।

इन तीनों मुस्लिम छात्राओं को एसडीएम के पद पर तैनात किया जाएगा. सल्तनत परवीन की कड़ी मेहनत ने उनको 6 रैंक दिलाई हैं तो वहीं सातवें नंबर पर मोहसिना बानो ने कब्ज़ा किया हैं।

फरहीन माजिद ने भी हार्ड वर्क के ज़रिए 14वां स्थान प्राप्त किया हैं, इस प्रकार टॉप 15 में तीन मुस्लिम छात्राओं ने झंडे गाड़े हैं।
आपको बता दें कि, शीर्ष 10 में से आठ स्थानों पर लड़कियों ने ही बाजी मारी है. आगरा की दिव्या सिरकार ने इस बार टॉप किया हैं।

छठा स्थान प्राप्त करने वाली सल्तनत परवीन का कहना हैं कि, मैं परसो से रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रही थी आज रिज़ल्ट आया तो पहले पेज पर अपना नाम देखकर यकीन नहीं हुआ कि ये मैं ही हूं. बहुत खुश हूं, सबकी दुआओं से ही यह हो पाया हैं।

साभार: Journo Mirror

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *