आज निर्मला सीतारमण ने ‘Entire Political Science’ की डिग्री वाले को भी पछाड़ दिया : कांग्रेस नेता

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala sitaraman ) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
उनसे अमेरिका में डूबते रुपए (Rupee) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, रुपया गिर नहीं रहा है बल्कि हमलोगों को ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर ( Doller) मजबूत हो रहा है।

इस बयान के तमाम सवाल उठने लगे। विपक्ष के नेताओं ने जमकर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर जमकर तंज किए जा रहे हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने लिखा कि, हमारे देश में भुखमरी नहीं बढ़ी, बल्कि व्रत रखने वालों की संख्या बढ़ गई।

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सप्रिया श्रीनेत ने कहा- “आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘Entire Political science’ की डिग्री वाले को भी पछाड़ दिया है।

वित्तमंत्री के बेतुके जवाब पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। कल ग्लोबल हंगर इंडेक्स को मोदी सरकार ने नकार दिया
आज अमेरिका में गिरते रुपय को नकार दिया। कोरोना में ऑक्सीजन की कमी को नकार दिया था।

आपको बता दें कि, आज डॉलर के मुकाबले रुपया 82.39 रुपए पहुंच गया है। भारत की करेंसी लगातार कमजोर होती जा रही है। सरकार सुध लेने की जगह अजीबोगरीब बयान दे रही है।

साभार: बोलता हिदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *