पेट्रोल से नहीं, धूप से चलती है कबाड़ से बनी ये 7 सीटर ‘बाइक’, बिजनेसमैन भी हो गए लड़के के फैन

इंडिया में लोग जुगाड़ से कमाल कर देते हैं! यही वजह है कि सोशल मीडिया जुगाड़ से बनी गाड़ियों, मोटरसाइकिल से लेकर कूलर, AC आदि से भरा पड़ा है। बीते दिनों एक इंस्टाग्राम रील खूब देखी गई थी, जिसमें कुछ लड़के जुगाड़ से बनी बैटरी से चलने वाली 7 सीटर ‘बाइक’ की सवारी करते दिख रहे थे।

इस क्लिप को देख लोगों ने कहा था कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। अब इन दिनों एक और 7 सीटर ‘बाइक’ का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। इस क्लिप को जाने माने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर साझा किया है, जिसे देखकर आप भी भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि भैया यह ‘बाइक’ पेट्रोल आदि से नहीं बल्कि धूप से चलती है। कैसे यह तो आप वीडियो देखने के बाद समझ जाएंगे। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।

यह वीडियो बिजनेस टाइकून और आरपीजी एंटरप्राइज के चैयरमैन हर्ष गोनयका ने 29 अप्रैल को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – एक प्रोडक्ट में इतनी खूबियां। कबाड़ से बनी से बना 7 सीटों वाला वाहन, जो सौर ऊर्जा से चलता है और धूप से बचाता है! इस तरह के कम खर्च में तैयार बेहतरीन प्रोडक्ट मुझे भारत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते हैं! गोयनका के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 3200 से अधिक लाइक्स और वीडियो को 74 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर अपनी राय भी रखी है। जैसे एक यूजर ने लिखा – अतुल्य भारत। दूसरे ने कहा- आनंद महिंद्रा जी क्या आप इसे मास लेवल पर बना सकते हैं? वहीं अन्य ने इस लड़के के दिमाग की सराना की है। वैसे आपका क्या मानना है? कमेंट में बताइए।

साभार: uttarakhandnewsexpress.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *