एक वक्त था जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री शाहरुख को फेल होते देखना चाहती थी: अनुभव सिन्हा

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने खुलासा किया है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री फिल्म रा-वन की रिलीज के मौके पर शाहरुख खान को फेल होते देखना चाहती थी.पिछले 22 सालों से बतौर निर्देशक बॉलीवुड से जुड़े अनुभव सिन्हा ने कहा कि मैंने 2011 में शाहरुख खान की फिल्म रा-वन का निर्देशन किया था.

उन्होंने कहा कि उस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा माहौल था कि शाहरुख खान की फिल्म को फेल घोषित किया जाना है.अनुभु सिन्हा, जो वर्तमान में अपनी फिल्म भीड़ के प्रचार में व्यस्त हैं, ने एक साक्षात्कार में अपने पूरे फिल्मी करियर के बारे में बात की. विशेष रूप से शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म रा-वन का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि 2011 में शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत इस मेगा बजट फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ की कमाई की थी.प्रसिद्ध निर्देशक ने कहा कि उस समय सभी ने फिल्म को असफल बताया जबकि वास्तव में यह हिट थी.

शाहरुख खान के प्रति फिल्म इंडस्ट्री के रवैये की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि असल में वे किंग खान से उस साइज में डील नहीं कर पा रहे थे.अनुभव सिन्हा ने 2001 में तुम बिन के साथ अपने निर्देशन की यात्रा शुरू की, इसके बाद 2005 में दस, 2007 में कैश, 2011 में रॉ-वन और 2016 में तुम बिन 2 आई.

उन्होंने कहा कि तुम बिन 2 की असफलता के बाद मैंने फैसला किया कि अब मैं अपने जैसे लोगों के लिए फिल्म बनाऊंगा. फिर मैंने 2018 में आर्टिकल 15 बनाया.उनकी नई फिल्म भीड़ 24 मार्च को रिलीज हो रही है, जो भारत में पहले कोरोना लॉकडाउन से बनी स्थिति पर आधारित है.
अनुभव सिन्हा ने कहा कि मेरे हिसाब से 2020 के पहले लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में वही पलायन और स्थिति देखी गई जो 1947 में हुई थी.

साभार: आवाज द वॉइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *