Song ‘बेशर्म रंग’ पर बवाल खत्म नहीं हो रहा, इस बीच TMC ने शेयर किया स्मृति ईरानी का ये वीडियो, कहा- अब करो बहिष्कार

Smriti Iranis miss india video: टीएमसी नेता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बॉयकॉट स्क्वैड के नफरत फैलाने वाले बेवकूफ, जो फिल्म में भगवा रंग की बिकिनी पर शाहरुख खान का बहिष्कार कर रहे हैं उन्हें स्मृति ईरानी का भी बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 1998 में ‘भगवा बिकिनी’ पहनी थी.

शाहरुख खान की फिल्म पठान से जड़ी विवाद में अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के ड्रेस को लेकर बीजेपी और हिंदुत्ववादी संगठनों ने आपत्ति जताई है.

इनका कहना है कि भगवा रंग के ड्रेस को बेशर्म रंग बताकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इस बीच टीएमसी के नेता रिजू दत्ता ने स्मृति ईरानी का एक वीडियो शेयर कर इस विवाद में आग में घी डालने के काम किया है. उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 1998 का वीडियो शेयर किया है जिसमें स्मृति ईरानी भी भगवा रंग की बिकिनी पहने दिख रही हैं.

रिजू दत्ता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बॉयकॉट स्क्वैड के नफरत फैलाने वाले बेवकूफ, जो फिल्म में भगवा रंग की बिकिनी पर शाहरुख खान का बहिष्कार कर रहे हैं उन्हें स्मृति ईरानी का भी बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 1998 में ‘भगवा बिकिनी’ पहनी थी, लेकिन वह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं?

दत्ता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे स्मृति ईरानी के ड्रेस से कोई दिक्कत नहीं है जिसे उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 1998 में पहना है, ये उनका अधिकार और पसंद है. मेरी लड़ाई भाजपा और उसके नेताओं द्वारा किए जाने वाले पाखंड और महिलाओं के प्रति घृणा रखने को लेकर है.’

दरअसल, रिजू दत्ता ने बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय के एक ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी का वीडियो ट्वीट किया. अमित मालवीय ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ममता बनर्जी बॉलिवुड सिंगर अरिजीत सिंह से एक गाना गाने के लिए कहती हैं और जवाब में वो ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ.’ गाना गाते हैं. इस ट्वीट में अमित मालवीय लिखते हैं, ‘यह अहसासों की एक शाम थी. मिस्टर बच्चन से अरिजीत तक, जिन्होंने ममता बनर्जी को याद दिलाया कि बंगाल का भविष्य भगवा है.’

लॉकेट चटर्जी ने किया पलटवार
रिजू दत्ता के वीडियो पर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पलटवार किया और लिखा, ‘TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में ऐसे महिला विरोधी पुरुषों को चुनने के लिए ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए. उन्हें महिलाओं और उनके द्वारा चुने गए विकल्पों के लिए कोई सम्मान नहीं है. वे सफल महिलाओं और उनकी सफलता से जलते हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के लिए ऐसे ही पुरुष जिम्मेदार हैं.’

टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने लिखा, ‘क्या भगवा रंग भाजपा की निजी संपत्ति है? इसके लिए उन्हें किसने अधिकार दिया है? अगर वो दीपिका पादुकोण जैसी महिलाओं को भगवा रंग में अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए गाली दे रहे हैं, तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनकी केंद्रीय मंत्री ने 1998 में भगवा रंग की ही बिकिनी पहनी थी.’

दत्ता ने लिखा, ‘स्मृति ईरानी क्या पहनेंगी इससे टीएमसी को कोई आपत्ति नहीं है, यह उनका अधिकार है. लेकिन हम बीजेपी की नैतिक पुलिसिंग और कुछ खास लोगों के खिलाफ चुनिंदा आक्रोश का विरोध करते हैं.’

साभार: रिपोर्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *