राजस्थान के फलोदी में रहने वाले ताज मोहम्मद ने इमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। उन्होने ईमानदारी का परिचय देते हुए 40 हजार से ज्यादा रुपए वापस लोटा दिये।
जानकारी के अनुसार, ताज मोहम्म्द को फलोदी की पीएनबी की स्थानीय शाखा से पेंशन मिलती है। इस महीने जब वे पेंशन लेने पहुंचे तो उन्हे केशियर ने 40 हजार रुपए ज्यादा दे दिये। लेकिन उन्होने ईमानदारी का परिचय देते हुए पूरा पैदा वापस लौटा दिया।
अब ताज मोहम्मद की ईमानदारी के चर्चे जोरों पर हैं। इस सबंध में सोशल मीडिया पर उनका विडियो भी वायरल हो रहा है। बैंक मेनेजर ने भी उनकी ईमानदारी को सलाम करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया है।
बता दें कि ताज मोहम्मद ने 76 हजार रुपए की पर्ची भरकर दी थी। वही बैंक के कैशियर से अनजाने में 40 हजार रुपए ज्यादा दे दिये। जब वह घर पहुंचे और उन्होंने पैसों को गिना तो उनकी रकम 40 हजार रुपए ज्यादा थी। जिसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क कर दूसरे दिन खुद बैंक जाकर 40 हजार रुपए की रकम वापस लौटा दी।