जहांगीर पूरी में मुस्लिमों के घरों पर चड़ा बुलडोजर, खुश होने पर स्वरा भास्कर ने एंकर को लगाई लताड़

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद इलाके के अवैध निर्माण पर एमसीडी ने 20 अप्रैल को बुलडोजर चलाया। हालांकि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, अभी यथास्थिति बनी रहेगी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दो हफ्ते के बाद अगली सुनवाई होगी।

वहीं सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के घरों को तोड़े जाने को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की जा रही है। वहीं टाइम्स नाउ की पत्रकार-एंकर नाविका कुमार ने इस पूरे मामले पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होने हंसते हुए इमोजी के साथ ट्वीट कर लिखा, ”बुलडोजर की मांग में भारी वृद्धि हो गई है। क्या हम मैन्यूफैक्चरिंग के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं या हमें आयात पर निर्भर ही रहना पड़ेगा? बस पूछ रही हूं।”

उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके ट्वीट कर कहा कि ”गोदी मीडिया एंकरों की कुरूपता और असंवेदनशीलता…ऐसे परेड पर गर्व करते हैं। मेरे पास ये बताने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं कि हम इंसान के रूप में कितने नीचे गिर गए हैं।”

बता दें कि जहांगीरपुरी में बुधवार को बुलडोजर के जरिये एक मस्जिद के पास कई ढांचों को तोड़ दिया गया। तोड़फोड़ के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका पर संज्ञान लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट को अभियान को रुकवाने के लिए दो बार हस्तक्षेप करना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *