बागेश्वर बाबा पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- इतने ही चमत्कारी हो तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते

समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को लेकर बयान दिया है.
रविवार को एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अगर वो चमत्कारी बाबा हैं तो वहीं बैठे बैठे चीन को भस्म कर दे, रोज बॉर्डर पर भारत को परेशान करता रहता है.”

वहीं पिछले कुछ दिनों से वे लगातार रामचरितमानस पर भी बयान दे रहे हैं जिन्हें लेकर खूब विवाद हो रहा है.
उनका कहना है कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयां आपत्तिजनक हैं और इसमें महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का अपमान किया गया है.

रविवार को वाराणसी में उनके काफिले पर स्याही भी फेंकी गई थी और प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.

साभार: रिपोर्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *