लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ भारत का अब भी तनाव जारी है। लगातार कई दौरों की बातचीत के बावजूद भी ये सीमा विवाद हल नहीं हो पाया है। इसी बीच भाजपा के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एलएएसी पर भारत पीछे हटा है ना कि चीन। बता दें कि आंतरिक सुरक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार की कड़ी आलोचना कर चुके है।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी को टैग करते हुए ट्वीट किया कि “टकराव के एक साल बाद भी भारत और चीन को अपने तनावों को कम करना है।” जिस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “सच में? विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया था कि सभी वापसी हो चुकी हैं। अब मुझे महसूस हो रहा है कि सिर्फ भारत ने ही वापसी की, जबकि चीन और आगे बढ़ गया।”
वहीं इसी बीच खबर है कि लद्दाख के करीब तिब्बत में चीन और पाकिस्तान मिलकर संयुक्त यु’द्धाभ्यास कर रहे है। जो भारत के लिए परेशान करने वाली खबर है। इस यु’द्धाभ्यास में चीनी वायु सेना के अलावा पाकिस्तानी वायु सेना के कई लड़ाकू विमान भी शामिल हैं। दोनों देशों के लड़ाकू विमान हवा से हवा, हवा से जमीन और हवा से पानी में मिसाइल दागने और लक्ष्य को बर्बाद करने का अभ्यास कर रहे हैं।
22 मई से शुरू हुआ यह युद्धाभ्यास जून के आखिरी सप्ताह तक चलेगा। इसमें चीनी ड्रोन और दोनों देशों की कई मिसाइलों को फायर किया जाएगा। इससे पहले चीन और पाकिस्तान की वायु सेना भारत के सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान को मार गिराने का संयुक्त युद्धाभ्यास भी कर चुकी है।
पाकिस्तान में हुए शाहीन युद्धाभ्यास के दौरान चीन के J-10C और J-11B फाइटर जेट्स का इस्तेमाल भारत के राफेल और Su-30 फाइटर जेट्स को रोकने में किया गया।