अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की नेता रुबिया खानम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हिंदूवादियों ने अगर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ बंद नही किया तो सैकड़ों महिलाएं मंदिरों के सामने कुरान पढ़कर प्रदर्शन करेंगी।
रुबीना खानम ने कहा कि भाजयुमो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से लाउडस्पीकर विवाद को खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान महीने में अराजकता पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी दूसरे धर्म को पूजा पद्धति को चोट पहुंचाई तो सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं मंदिर के सामने लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगी।
खानम ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में आप अड़ंगा लगा रहे है। हम हमेशा से ही धर्म के काम करते आ रहे है। हमेशा से ही मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगे हैं। इसलिए आप अपने धर्म का पालन करो और हम अपने धर्म।
उन्होने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार मुसलमान और हिंदुओं को लड़ाना चाहती है। ये वही सरकार है जो अपनी आस्था को भूल चुकी है, अपने आचरण को भूल चुकी है। बीजेपी सब बातों को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि आप लोग मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश न करें, हमारे धर्म, आस्था, जज्बात से खिलवाड़ करने की कोशिश न करें। अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मोर्चा संभालेंगी।