सोनम कपूर ने पूछा – सिख युवक पगड़ी पहन सकते हैं, तो मुस्लिम महिला हिजाब क्यों नहीं?

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि “सिख युवक पगड़ी पहन सकते हैं, तो मुस्लिम महिला हिजाब क्यों नहीं?”

जानकारी के अनुसार, सोनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें एक कोलाज नजर आ रहा है। इस कोलाज में एक तरफ सिख युवक पगड़ी के साथ नजर आ रहा है, तो दूसरी तरफ एक महिला हिजाब पहने दिख रही है। उन्होने सवाल उठाया कि पगड़ी एक ऑप्शन क्यों हो सकता है जबकि एक हिजाब नहीं हो सकता।

इससे पहले  एक्ट्रेस हेमा मालिनी, ऋचा चड्ढ़ा, स्वरा भास्कर हिजाब विवाद पर अपनी राय रख चुकी है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर हिजाब पहने छात्रा का परेशान करने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अपने लड़कों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं। कायरों का एक झुंड अकेली छात्रा पर हमला करने को गर्व समझ रहा है। लूजर्स क्या हैं, ये शर्मनाक है। आने वाले कुछ सालों में ये सभी जॉबलेस, निराश और दरिद्र हो जाएंगे। क्या है गरीब परवरिश। ऐसों के लिए कोई सहानुभूति नहीं कोई मुक्ति नहीं। मैं इस तरह की घटनाओं पर थूकती हूं

वहीं  ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए छात्रा को घेरने वाले लड़कों को भेड़िया कहा था।  इसके अलावा कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा कि “कर्नाटक में जो हो रहा है वह मुझे परेशान कर रहा है। निर्दोष छात्रों के बीच सांप्रदायिकता की जहरीली दीवार खड़ी की जा रही है। हमारे पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु व अन्य राज्यों में नहीं फैलना चाहिए। ये पहले से ज्यादा सतर्क रहने का समय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *