आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों खूब सुर्खियों में है. जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से इसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. टीजर के बाद से इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था, बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. तो चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
शाहरुख खान का लुक
पठान में शाहरुख खान का लुक बेहद अलग नजर आ रहा है. पठान में शाहरुख खान बड़े-बड़े बालों में कूल लुक में नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने कई महीनों तक अपने बाल नहीं कटवाए थे.
सितारों की ट्रेनिंग
पठान के लिए बॉलीवुड के सितारों को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है. फिल्म के लिए सितारे बेहद मुश्किल ट्रेनिंग के दौर गुजरे हैं. बर्फ पर बाइक चलाने और चलती ट्रेन के ऊपर चलने जैसी ट्रेनिंग इनको दी गई थी. हालांकि कड़ी मेहनत के बाद वे ये सब कर पाए थे.
दीपिका पादुकोण का एक्शन
इस फिल्म में आपको एक्शन का बेहतरीन डोज मिलने वाला है. दीपिका पादुकोण भी दमदार एक्शन सीन में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में शाहरुख से ज्यादा दीपिका के एक्शन सीन हैं.
प्री प्रोडक्शन
इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन में काफी ज्यादा समय लग गया था. पठान के प्री प्रोडक्शन में 2 साल का समय लगा. इसके लिए मेकर्स ने दुनियाभर के खूब चक्कर काटे थे.