‘मुस्लिम विरोधी’ पोस्ट के चलते शंभू दुबई की जेल में बंद, पिता ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले शंभू शरण शुक्ल के पुत्र अंबुज शुक्ला को संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में फेसबुक पर ‘मुस्लिम विरोधी’ पोस्‍ट करना महंगा साबित हुआ है। वह पिछले तकरीबन 2 साल से दुबई में स्थित एक जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर 2017 को अंबुज दुबई काम की तलाश में गया था। वहां उसे एक ग्लास एंड अल्युमिनियम कंपनी  में नौकरी भी मिल गई थी। लेकिन अंबुज ने इस दौरान अपने फोन से एक मुस्लिम विरोधी बयान फेसबुक पर पोस्ट किया। जिसके बाद फरवरी 2020 से वह जेल में  है।

हालांकि 20 अक्टूबर 2020 को अपनी गलती मान कर माफी मांग लेने पर अंबुज को रिहा कर दिया गया।  लेकिन कुछ समय बाद फिर उसे  वापस दुबई के शाहजहां सेंट्रल जेल में भेज दिया गया । तब से अंबुज वहीं बंद है। उनके पिता शंभू शरण शुक्‍ल ने अब कलेक्‍टर से बेटे की रिहाई और वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है।

उन्होने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दुबई के अलवासित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटा जब से दुबई की जेल में बंद है, तब से उसकी मां की हालत और खराब हो गई है। परिवार के सभी सदस्य चिंता में दिन-रात गुजार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *