निर्माता-निर्देशक फराह खान और शाहरुख खान की दोस्ती एक जमाने में काफी मशहूर रही। लेकिन दोनों की दोस्ती में उस वक्त दरार पड़ गई थी। जब शाहरुख खान ने फराह के पति सुरीश कुंदर से मारपीट की थी।
दरअसल। इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी जब शिरीष ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रा. वन’ को लेकर तंज कसा था। हुआ यूं था कि 2011 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। जिस पर शिरीष ने ट्वीट किया- ‘मैंने अभी अभी सुना कि 150 करोड़ का पटाखा फुस्स हो गया।‘
उनकी इस टिप्पणी से शाहरुख पहले से ही नाराज चल रहे थे और जब संजय दत्त की पार्टी में फिर से शिरीष ने शाहरुख के खिलाफ बोलना शुरू किया तो शाहरुख खुद को रोक नहीं पाए।
इसको लेकर दोनों के बीच जोरदार बहस हुई। इसके बाद गुस्से में शाहरुख खान ने शिरीष को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि संजय दत्त ने आकर बीच- बचाव किया तब जाकर कहीं शाहरुख खान का गुस्सा शांत हुआ था।
बता दें कि जनवरी 2012 में संजय दत्त ने जुहू के एक नाइटक्लब में ‘अग्निपथ’ की सक्सेस पार्टी दी थी। शाहरुख और शिरीष की इस लड़ाई की सुर्खियां काफी दिनों तक अखबारों में छाई रही थी।