ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान और पठान ट्रेंड कर रहा है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान काफी समय से चर्चा में है. कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर को फैंस ने खूब पसंद किया था. इसमें शाहरुख का एक्शन अवतार देखने को मिला था. वहीं कुछ दिन बाद इस फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ.
#PathanTrailer 2 hours stat
3.53M+views 🔥🔥
648K+ Likes 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/RZjfsHxJtM— Anuj 🇮🇳SRKian🇮🇳 (@anujrocks44) January 10, 2023
After watching #PathanTrailer it doesn't even feel like a Bollywood movie. What a grand scale and action scenes are completely breathtaking. KING is coming back in true sense. @iamsrk 👑
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) January 10, 2023
What a trailer #PathanMovie . After a long time full pack action. #yashraj films @deepikapadukone @iamsrk .
Can't wait more to watch in theatre. #JaiHind #PathanTrailer https://t.co/EIIo0DqGpo— Priyam Sinha (@PriyamSinha4) January 10, 2023
Pathan trailer is out. In one scene, Deepika is shown fighting in an orange skirt. But this time, there's no outrage. Dancing in orange is not ok, but violence is normal? pic.twitter.com/rM1QWudMzk
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) January 10, 2023
#PathanTrailer pic.twitter.com/EXYkorx0wK
— Amju Khan (@KhanAmju555) January 10, 2023
जिसके बाद उसपर दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर जमकर बवाल हुआ. अब शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाहरुख का जोरदार एक्शन सीन देखने को मिला है. अब से कुछ देर पहले जैसे ही यशराज के ऑफिशियल पेज पर पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. ट्रेलर काफी शानदार है. इसमें शाहरुख खान को देख फैंस खुशी से झूमने लगे हैं.
ट्रेलर में सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही हैं. इस फिल्म के जरिए डिंपल ने काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है. शुरुआत में पता चलता है कि जॉन एक आतंकी हैं, जो कि भारत पर एक बड़े अटैक की प्लानिंग कर रहे हैं. उनको रोकने के लिए पठान की जरूरत पड़ती है.
इसी के बाद शाहरुख खान की धांसू एंट्री होती है. इस फिल्म में शाहरुख खान के एक सोल्जर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं उनका साथ देने के लिए दीपिका पादुकोण भी मौजूद हैं. बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. काफी दिनों से फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस को फिल्म की बेसब्री से इंतजार है. सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान और पठान ट्रेंड कर रहा है.
Oh my my my 🔥🔥🤒🤯🥵 #DeepikaPadukone #PathanTrailer pic.twitter.com/w9IPLRRn3k
— 𝔻𝕚𝕫𝕚𝕘𝕚𝕣𝕝 😎😘🚩 (@DreamDizi) January 10, 2023
पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है और यह पता चलता है कि जॉन अब्राहम एक टेररिस्ट है जो भारत पर एक बड़ा अटैक प्लान कर रहा है. उसको संभालने के लिए ‘पठान’ की जरूरत है और तभी शाहरुख खान की एंट्री होगी. दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के साथ एक्शन करती नजर आएंगी. शाहरुख एक सोल्जर हैं. फिल्म के एक्शन को लेकर फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.
रिलीज हुआ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का ट्रेलर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब से कुछ देर पहले, 11 बजे से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Shah Rukh Khan Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer) रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहरुख खान को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है, जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.
साभार: आवाज द वॉइस