फीफा में शाहरुख और दीपिका छाए, ट्रॉफी अनावरण और पठान फिल्म का किया प्रमोशन

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान पर विवाद जारी है चाहें वो फिल्म का गाना बेशरम रंग हो या फिर दीपिका की ड्रेस लेकिन बीती रात रविवार को फीफा में दोनों ही किरदारों ने धूम मचा दी और उन लोगों को करारा जवाब मिला जो पठान का विरोध कर रहें हैं जिसमें नरोत्तम मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हैं.

दरअसल फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका की ड्रेस पर विवाद चल रहा है. वहीँ दुसरी ओर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लोगों से खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में ‘फीफा विश्व कप ट्रॉफी’ का अनावरण किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और एक बार फिर से एक्ट्रेस की ड्रेस ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. ऐसे में गाने को विवादित बताए जाने पर दीपिका के फेन्स ने अपनी भड़ास निकाली है.

वहीं शाहरुख खान भी अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहें रविवार को शाहरुख फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में ‘पठान’ प्रमोट करते हुए शाहरुख एक लाइव शो में नजर आए जिसमें उनके साथ इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी भी थे. शाहरुख ने रूनी के साथ अपना, दोनों हाथ फैलाने वाला आइकॉनिक पोज भी मारा. दोनों ने शो पर बहुत मजेदार बातचीत भी की.

सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

साभार: आवाज द वॉइस

1 thought on “फीफा में शाहरुख और दीपिका छाए, ट्रॉफी अनावरण और पठान फिल्म का किया प्रमोशन

  1. देश में नफ़रत , बेरोजगारी, मंहगाई फैलाने वाले को सभी मिलकर ज़बाब दें।सभी का दायित्व । किसी के कहने पर #शाहरूख #का बहिष्कार कतई नहीं।We love 💕 Sahrukh & दीपिका पादुकोण पर देश को नाज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *