ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
शाहरुख खान के फैन्स जिस रिकॉर्ड के तोड़े जाने का लंबे समय से वेट कर रहे थे. वह खत्म होने जा रहा है. आखिरकार शाहरुख खान की पठान ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा हासिल करने जा रही है.
#Pathaan posts a solid total in Week 5… All set to emerge HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM TODAY [sixth Fri] by crossing #Baahubali2 #Hindi… [Week 5] Fri 1 cr, Sat 1.95 cr, Sun 2.45 cr, Mon 80 lacs, Tue 75 lacs, Wed 75 lacs, Thu 75 lacs. Total: ₹ 510.65 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/YfAs2q3pRd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2023
The King has conquered it all!
History has been rewritten with Pathaan! ♥️🔥PATHAAN BIGGEST GROSSER #ShahRukhKhan #Pathaan pic.twitter.com/oiiDcFFDQI
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) March 3, 2023
शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आने के बाद पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में प्रभास की बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पछाड़ देगी. शाहरुख खान की पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. ऐसे में शाहरुख खान की चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी रंग लाई है.
अगर पठान के तमिल, हिंदी और तेलुगू वर्जन की कुल कमाई की बात करें तो इसने 528.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब अगर पठान कमाई के मामले में पहले नंबर पर आ जाती है तो इसके बाद बाहुबली 2, केजीएफ 2 और उसके बाद दंगल का नंबर आएगा. दिलचस्प यह है कि शाहरुख खान की इस स्टार पावर को देखने के बाद अब उनकी अगली फिल्म जवान से भी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
साभार: आवाज द वॉइस