ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शानदार आगाज नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को 300वें अवॉर्ड से नवाजा गया.
अवार्ड प्राप्त करने पर शाहरुख खान ने अपनी स्पीच में कहा सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता से संचालित होता है जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है…मैंने कहीं पढ़ा-नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है…इस तरह के प्रयास सामूहिक आख्यान को विभाजित और विनाशकारी बनाते हैं.
आप तस्वीर में देख सकते हैं जब शाहरुख खान को अवार्ड से नवाजा गया उनके चेहरे पर अलग चमक नजर आई उन्होंने इस खास मौके पर ब्लैक सूट और ब्लैक टाई के साथ सफेद शर्ट पहनी इस लुक के लोग कायल हो गए और शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें बधाई दी.
28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF)में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेस्डर शाहरूख खान के अलावा बिग बी, जया भादुड़ी, रानी मुखर्जी, अभिनेता व तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सिंगर अरिजीत सिंह, कुमार शानू सहित और कई हस्तिया शामिल हुए. उद्घाटन समारोह में राज्यपाल सीवी आनंद बोस, क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली भी शिरकत करेंगे और कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन फिल्म हृषिकेश मुखर्जी की अभिमान रही. बता दें कि फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा.
इस बार 28वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवार्ड के साथ इसे 5 वर्गो में बांटा गया है। इन पांच वर्गों में मूविंग इमेज, भारतीय भाषा की फिल्में,शॉर्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंटरी शामिल है. इसके साथ ही कई नए वर्ग शामिल किए गए. आयोजन कमेटी का कहना है कि पहली बार कोरोना के बाद पूर्ण रूप से फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में हमारे लिए यह खुशी की बात है कि ऐसे में विदेशों से प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ेगी.
42 देशों की कुल 183 फिल्मों
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 42 देशों की 183 फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. फेस्टिवल के लिए 57 देशों की कुल 1078 फिल्मों ने आवेदन किया था। कोलकाता के 10 स्थानों पर लगभग 215 शो प्रदर्शित किए जाएंगे. महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी, टॉक शो और फिल्मों पर चर्चा, और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी.
साभार: आवाज द वॉइस