आवाज द वॉयस /आजमगढ़
आजमगढ़ के कारपेंटर सलमान ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है. मगर यह हैलीकॉप्टर उड़ता नहीं सड़कों पर चलता है. इस दौरान में इसमें यात्रा करने वाले अवश्य ही हवाई जहाज में उड़ने का अनुभव कर सकते हैं.
सलमान ने कहा, हमने एक हेलीकॉप्टर बनाया है जो सड़क पर चलता है. इसमें मुझे लगभग चार महीने लगे और इसकी लागत लगभग 3 लाख रुपये है. अब इसकी बहुत मांग है. उन्होंने कहा कि इस हेलीकॉप्टर का अनुभव करने के लिए लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते हैं.
उन्होंने कहा, सड़कों पर दौड़ते इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं. जो लोग हेलीकॉप्टर में उड़ नहीं सकते, वे इसके माध्यम से अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं और इससे भी अधिक अनोखे आविष्कार कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ के कारपेंटर ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदला। (20.12)
कारपेंटर सलमान ने बताया, "हमने सड़क पर चलने वाला एक हेलीकॉप्टर बनाया है। इसे बनाने में करीब 4 महीने लगे और लगभग इसमें 3 लाख रुपए लग गए हैं। इसकी बहुत मांग हो रही है।" pic.twitter.com/rCjHa0Jyli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022
उन्होंने आगे कहा, अगर सरकार और कंपनियां हमारी मदद करें तो हम पानी और हवा से चलने वाले हेलीकॉप्टर भी बना सकते हैं. हम इसी तरह के आविष्कारों के लिए इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं.
साभार: आवाज द वॉइस