देखें तस्वीरें : आजमगढ़ के कारपेंटर सलमान ने नैनो कार को बनाया ‘हेलीकॉप्टर’

आवाज द वॉयस /आजमगढ़
आजमगढ़ के कारपेंटर सलमान ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है. मगर यह हैलीकॉप्टर उड़ता नहीं सड़कों पर चलता है. इस दौरान में इसमें यात्रा करने वाले अवश्य ही हवाई जहाज में उड़ने का अनुभव कर सकते हैं.

सलमान ने कहा, हमने एक हेलीकॉप्टर बनाया है जो सड़क पर चलता है. इसमें मुझे लगभग चार महीने लगे और इसकी लागत लगभग 3 लाख रुपये है. अब इसकी बहुत मांग है. उन्होंने कहा कि इस हेलीकॉप्टर का अनुभव करने के लिए लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते हैं.

उन्होंने कहा, सड़कों पर दौड़ते इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं. जो लोग हेलीकॉप्टर में उड़ नहीं सकते, वे इसके माध्यम से अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं और इससे भी अधिक अनोखे आविष्कार कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, अगर सरकार और कंपनियां हमारी मदद करें तो हम पानी और हवा से चलने वाले हेलीकॉप्टर भी बना सकते हैं. हम इसी तरह के आविष्कारों के लिए इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं.

साभार: आवाज द वॉइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *