बढ़ती महंगाई के बीच एसबीआई ने अपने ग्राहको को झटका दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2022 के शुरुआत के साथ ही पैसा ट्रांसफर करना महंगा कर दिया। जिसका असर सीधे 46 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा।
एसबीआई की घोषणा के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए ट्रांजेक्शन की जाने वाली राशि की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया। जिसके बाद एसबीआई 1,000 रुपये तक की राशि भेजने पर कोई शुल्क नहीं लेगा। लेकिन 1001 से लेकर 10,000 रुपये तक भेजने पर 2 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज वसूलेगा।
वहीं 10,001 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये भेजने पर 4 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। इसके अलावा 1,00,001 से 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 12 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा।वहीं 2,00,001 रुपये से 5 लाख रुपये तक भेजने पर 20 रुपये प्लस जीएसटी का चार्ज देना होगा।
बता दें कि आप IMPS के जरिए किसी को भी 24 घंटे में कभी भी मिनटों में पैसे भेज सकते हैं। ये सर्विस 24 घंटे उपलब्ध होती है। माना जा रहा है कि बैंक ने डिजिटल लेनेदेन को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो NEFT और RTGS द्वारा ये सुविधाएं नहीं दी जाती है।