शिव सेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही बीजेपी के कुछ नेता जेल में दिखेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक हमने बहुत बर्दाश्त किया है लेकिन अब बर्बाद करेंगे। हालांकि उन्होने बीजेपी नेताओं के नाम बताने से इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र में ED की रेड से भड़के हुए राउत ने कहा कि वह मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उन्होने बताया कि इस दौरान पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे।
संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं। जो लोग हमको धमकियां दे रहे हैं कि अनिल देशमुख के बगल वाली जेल में डाला जाएगा। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि उसी बैरक में बीजेपी के लोगों को डालने की तैयारी हो चुकी है। जबकि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कुछ ही दिनों में जेल के बाहर आ जाएंगे।
राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को यह समझना होगा कि राज्य में शिवसेना की सरकार है जो उखाड़ना है उखाड़ लो। हमाम में सब नंगे होते हैं। मैं रिपीट करता हूं, देशमुख जेल के बाहर होंगे और बीजेपी वाले जेल के भीतर।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर राउत ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) ने उनके लिए काफी किया है। उनके लिए बहुत कुछ किया लेकिन इसके बावजूद सरमा उसे निशाना बना रहे हैं।