बॉलीवुड भाईजान सलमान खान को लेकर पूरी दुनिया जानती है कि वे अब तक कुँवारे है। उन्होने शादी नहीं की है। हालांकि उनका कई एक्ट्रेस्स के साथ नाम जुड़ा। लेकिन उनका रिश्ता किसी के साथ भी पूरा नहीं हो पाया। चाहे वह ऐश्वर्या राय हो, कैटरीना कैफ हो या संगीता बिजलानी।
इसी बीच सलमान खान की शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक शख्स ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सलमान खान की शादी बहुत पहले ही हो चुकी है। उनकी पत्नी दुबई में रहती है। उनकी एक 17 साल की बेटी भी है। हालांकि सलमान खान ने इस बारे में खुद ही जानकारी दी।
अरबाज खान का टॉक शो में जब सलमान को इस शख्स का ट्वीट पढ़कर सुनाया गया तो वह भी हैरान रह गए। ट्वीट में लिखा था कि ‘कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोगों को कब तक बेवकूफ बनाएगा।’
इस पर सलमान ने कहा, ‘इन लोगों को बहुत पता है. ये सब बकवास है। मुझे नहीं पता कि किसके बारे में बात की है और कहां पोस्ट किया है। ये जो कोई भी है जो सोचता है मैं उसे जवाब देना चाहता हूं। भाई मेरी कोई बीवी नहीं है। मैं भारत में रहता हूं, गैलेक्सी अपार्टमेंट में 9 साल की उम्र से रह रहा हूं। मैं इस शख्स को जवाब नहीं देने जा रहा, पूरी दुनिया जानती है कि मैं कहां रहता हूं।’