रवीश कुमार यूट्यूब से हर महीने नौ लाख रुपये कमा रहे हैं!

जो लोग रवीश कुमार के एनडीटीवी से चले जाने के बाद ये तंज मारते थे कि अब रवीश के चाहने वालों को चंदा इकट्ठा कर के रवीश कुमार के लिए एक चैनल खोलना चाहिए जहां वो अपनी क्रांति कर सकें, उनकी जानकारी के लिए बतला दूं कि रवीश को इसकी जरूरत पड़ी ही नहीं..!!

3 जून से अब तक उनके कुल 85 वीडियोज को दस करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। 48 लाख लोग उनके चैनल को सब्सक्राइब कर चुके हैं..

और रवीश कुमार की कमाई कितनी हो रही है ..?
You tube ने रवीश कुमार के चैनल को B+ केटेगिरी में रखा है. इसके मुताबिक रवीश कुमार हर महीने लगभग 10 हजार 800 डॉलर यानी आठ लाख 80 हजार रुपए के लगभग कमा रहे हैं.

इतना तो शायद एनडीटीवी ने भी नहीं दिया होगा..
अब कोई ठीकठाक पत्रकार टीवी न्यूज चैनलों का मोहताज नहीं है… और वैसे भी चापलूस चैनलों को अब देखता कौन है.. धौंस खत्म है इन बिके हुए चैनलों की..!!
वेलडन रवीश कुमार!

साभार: Raj Dhall

1 thought on “रवीश कुमार यूट्यूब से हर महीने नौ लाख रुपये कमा रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *