डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से 40 दिनों की परोल दे दी गई है. गुरमीत राम रहीम को रेप और हत्या के आरोप में 20 साल की जेल की सज़ा मिली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है.
Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh, serving 20-year jail term for raping his two disciples, again granted 40-day parole: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को परोल से जुड़ी कागज़ी कार्रवाई पूरी होनी बाकी है और 21 जनवरी यानी आज राम रहीम को रिहा किया जाएगा.
राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में हैं.
बीते चार महीने में ये दूसरी बार है जब राम रहीम को परोल दी गई है. इससे पहले अक्टूबर में भी राम रहीम को 40 दिन की परोल दी गई थी.
हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “डेरा प्रमुख के परिवार ने जेल अधिकारियों से राम रहीम को एक महीने के परोल देने के लिए निवेदन दिया था लेकिन ये कोर्ट और कमिश्नर तय करेंगे कि राम रहीम को कितने दिन की परोल मिलेगी और इस दौरान वो कहां रहेगा.”
इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को हरियाणा के पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान भी परोल मिली थी.
राम रहीम 17 जून को एक महीने के लिए परोल पर बाहर आए थे.
राम रहीम अपनी दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार के दोष में 2017 से जेल में सज़ा काट रहे हैं।
साभार: रिपोर्ट लुक