जौधपुर: विधान सभा चुनावों को लेकर राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा का दौर जारी है। रामनवमी पर हुई करौली में हिंसा के बाद राज्य के अनेक हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए है। हाल ही में ईद पर जौधपुर में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली।
इस हिंसा से जुड़ी खबरों को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया। वहीं देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने हिंसा से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करने में एक समुदाय को जिम्मेदार बताने की कोशिश की। इसके लिए बाकायदा फर्जी तसवीरों को प्रकाशित किया।
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जो जौधपुर में सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा बताया जा रहा है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को खून से सने एक रुमाल को अपने सिर पर बांधते हुए देखा जा सकता है।
— AZ B@GW@N (@Afzal5730) May 5, 2022
वहीं अगले दिन दैनिक भास्कर अपने फ्रंट पेज पर हिंसा से जुड़ी खबरों में पुलिसकर्मी को घायल बताते हुए तस्वीर प्रकाशित करता है। हालांकि इस विडियो की हमारे द्वारा स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती।
इस विडियो के सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस और दैनिक भास्कर की पत्रकारिता की कलई खुल गई। दोनों का ही सांप्रदायिक चेहरा सामने आ गया।