यति नरसिंहानंद का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया का वायरल हो रहा है। जिसमें वह पृथ्वीराज चौहान, महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए निचता के भाव से बात कर रहे हैं, तो वहीं जयचंद, सावरकर और गोडसे को महान बता रहे हैं।
यति नरसिंहानंद जो की ग़ाज़ियाबाद डासना मंदिर में महंत हैं और एक कट्टर हिंदुवादी छवि के नेता हैं।
जो आये दिन धर्म संसद की आड़ में मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक, बेतुके और मुसलमानों के नरसंहार जैसे बयान देते रहते हैं। जिससे देश का माहौल खराब होता है।
अभीतक यति नरसिंहानंद पर सरकार की तरफ से कोई भी सख्त कार्यवाही नही हुई है। जिस कारण उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी है।
उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुओं का महान नेता मानने से इंकार कर दिया है।
वायरल वीडियो में क्या बोले यति नरसिंहानंद
वीडियो में एक शख्स ने यति से पूछा कि आप मोहम्मद गोरी की दुश्मनी या जयचंद की दोस्ती में किसका चुनाव करेंगे?
यति नरसिंहानंद– “मैं जयचंद की दोस्ती को चुनूंगा क्योंकि मेरी नज़र में जयचंद, पृथ्वीराज चौहान से महान राजा थे। पृथ्वीराज चौहान ने हिंदुओं को ही मारा, मुसलमानों को छोड़ा और हिंदुओं की बेटियों को उठाया। पृथ्वीराज ने अपने भाई जयचंद की 13 साल की बेटी को उठाया, यही काम गांधी ने हिंदुओं के साथ किया और यही काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं”।
Here's what Yati Narasinghanand Sarasvati had to say about Prithvi Raj Chauhan. pic.twitter.com/G5cZCS9VU2
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 6, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर सवाल किया कि यति नरसिंहानंद अभी तक जेल में क्यों नही है?
साभार: बोलता हिदुस्तान