सरकारी स्कूल में मेरे अल्लाह… प्रार्थना कराने के मामले पर, प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी हुए निलंबित

सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह…’ प्रार्थना कराए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने इसपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
संगठन ने इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताते हुए कहा कि हिंदू बहुलता क्षेत्र के स्कूल में धार्मिक भावनाएं आहत की जा रहीं, मतांतरण की तैयारी हो रही।

वहीं ये शिकायत मिलने पर आनन-फानन में अधिकारी भी सक्रिय हो गए। बुधवार रात को प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी एवं शिक्षामित्र वजरुद्दीन के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं माहौल खराब करने की धाराओं में प्राथमिकी लिख ली गई।

प्रधानाचार्य हुई निलंबित
बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र के विरुद्ध जांच बैठा दी है। प्रार्थना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो फरीदपुर के मुहल्ला परा स्थित कमला नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। इसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चे प्रार्थना दोहरा रहे हैं।

विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर आदि ने बुधवार को थाने में इस संबंध में शिकायत की। कहा कि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा। प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ऐसा करा रहे। विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती है। इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है।

साभार: रिपोर्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *