मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली
मेरी काॅम के बाद निकहत जरीन के महिला विश्व कप में दूसरी बार गोल्ड मेडल लाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश भर के सियासी धुरंधर भी बेहद खुश हैं. जैसे ही निकहत के दूसरी बार वल्र्ड चैंपियन बनने की खबर आई सोशल मीडिया पर सियासी शख़्सियत के बधाइयों की भी बाढ़ आ गई.रविवार देर शाम से शुरू हुआ यह सिलसिला सोवार को भी जारी है.
चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निकहत जरीन के बीच एक अनकही ‘बांडिंग‘ है, इसलिए पीएम का बधाई तो आनी ही थी. निकहत के लिए पीएम के ‘खास बधाई संदेष’ भी इस ओर इशारा करते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, लवलीना बोगोर्हाई को बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई.
Congratulations to @nikhat_zareen for her spectacular victory at the World Boxing Championships and winning a Gold. She is an outstanding champion whose success has made India proud on many occasions. pic.twitter.com/PS8Sn6HbOD
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
उन्होंने शानदार कौशल दिखाया. भारत उनके स्वर्ण पदक जीतने से खुश है.जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट कैटेगरी में शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, निकहत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत और गोल्ड जीतने के लिए बधाई. वह बेहतरीन चैंपियन हैं, जिनकी सफलता ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है.
जरीन और बोरगोहेन दोनों ने नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए रविवार को स्वर्णिम बना दिया. जहां जरीन ने 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता, वहीं बोरगोहेन ने 75किग्रा वर्ग में पीली धातु हासिल की.
जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम के खिलाफ अंतिम बाउट में 5-0 से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया. इससे पहले लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर के खिलाफ 5-2 के बंटे हुए फैसले के साथ खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की. जरीन ने पिछले साल 52 किलो वर्ग में स्वर्ण लाया था.
इस बार वह 50 किलो वर्ग में रिंग में उतरीं और गोल्ड जीता. इसके साथ उनके ओलंपिक में इस वर्ग में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है. वर्गों का यह बदलाव अधिक चैलेंजिंग था.
Many Congratulations to @LovlinaBorgohai and @nikhat_zareen for their outstanding triumphs in the IBA Women's World Boxing Championship.
Yet another double Gold 🥇for India 🇮🇳today !
The country is proud of your accomplishments ! pic.twitter.com/AMtOHYCk3F
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 26, 2023
बहरहाल, जैसे ही निकहत के जीतने की खबर आई, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे.उन्होंने ट्विट कर कहा- महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई.आज भारत के लिए एक और डबल गोल्ड!देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है!
Congratulations to @nikhat_zareen and @LovlinaBorgohai for clinching gold in the 2023 Women's Boxing Championships!
Your phenomenal success will instill an undying passion to strive for victory among the youth. I wish you all the best in your future endeavors. pic.twitter.com/s6xXds50B5
— Amit Shah (@AmitShah) March 26, 2023
अपनी नीतियों से प्रतिद्वंदी सियासी शख्सियत को बराबर पटखनी देने वाले गृह मंत्री अमित शाह भी बधाई देने में पीछे नहीं रहे.उन्होंने निकहत जरीन को बधाई देते हुए लिखा- 2023 महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई! आपकी अभूतपूर्व सफलता युवाओं में जीत के लिए प्रयास करने का अमर जुनून पैदा करेगी. मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
Congratulations to @nikhat_zareen on winning Spectacular Gold in the ongoing IBA Women's Boxing World Championships!
You have made India proud Nikhat! pic.twitter.com/xJL7CnT1Vb— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 26, 2023
वैसे तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने निकहत के गोल्ड जीतने पर उनके गले में मेडल पहनाया था, पर वे भी सोशल मीडिया पर बधाई देने से नहीं चूके. उन्होंने लिखा- निकहत जरीन चल रही आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में शानदार गोल्ड जीतने पर! आपने भारत को गौरवान्वित किया है निखत!
Heartfelt congratulations to @nikhat_zareen for creating history and clinching the🥇 at the IBA Women's World Boxing Championship and becoming only the second 🇮🇳 boxer to win consecutive gold medals in the event. #WorldChampionships #WWCHDelhi #Boxing #WBC2023 #WBC #NikhatZareen pic.twitter.com/bPlQhVwbm4
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 26, 2023
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी निकहत को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया-निकहत जरीन. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इतिहास रचने और गोल्ड हासिल करने और इस आयोजन में लगातार स्वर्ण पदक जीतने वाली केवल दूसरी मुक्केबाज बनने के लिए बधाई.
Phew. That was a close one. My pulse was racing at the end. What an epic day. 𝐓𝐇𝐈𝐑𝐃 𝐆𝐎𝐋𝐃 🥇 𝐅𝐎𝐑 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 🇮🇳
NIKHAT ZAREEN beat Nguyen Thi Tam of Vietnam by 5⃣-0⃣ in the 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 pic.twitter.com/fOGcORTO3m
— anand mahindra (@anandmahindra) March 26, 2023
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर निकहत को बधाई दी है. उन्होंने कहा- यह निकट वाला था. मेरी नब्ज अंत में दौड़ रही थी. क्या शानदार दिन है. फॉलो करें.निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराया. महाराश्ट्र के सियासी खिलाड़ी देवेंद्र फडणवीस ने निकहत की जीत पर कहा-वाह!महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023में वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0से हराकर स्वर्ण पदक जीता. यह इस चैंपियनशिप में निकहत के लिए लगातार तीसरा और इंडिया के लिए तीसरा स्वर्ण है!
Wow!🥇🇮🇳✌🏼✌🏼✌🏼Nikhat Zareen does it again !
Clinches the gold by defeating Nguyen Thi Tam of Vietnam by 5⃣-0⃣ in IBA Women's World Boxing Championship 2023.That’s a consecutive gold for Nikhat and 3rd 🥇for 🇮🇳 in this Championship!
Congratulations World Champion @nikhat_zareen… pic.twitter.com/sd8949QXgq
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 26, 2023
विश्व चैंपियन को बधाई निकहत जरीन ! भारत को आप पर गर्व है!
साभार: आवाज द वॉइस