देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। आज फिर पेट्रोल का दाम 29 पैसे प्रति लीटर तो डीजल का 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। लेकिन मोदी सरकार बढ़ती कीमतों को लेकर कुंभकरण की नींद सोई हुई है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस की और से पीएम मोदी, अमित शाह और स्मृति ईरानी को साईकिल भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं डीजल की कीमत 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गई। भोपाल में पेट्रोल 104.01 रुपये और डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 92.08 रुपये और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 99.05 रुपये और डीजल 91.97 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 97.95 रुपये और डीजल 92.05 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 92.19 रुपये और डीजल 86.40 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 93.09 रुपये और डीजल 87.15 रुपये प्रति लीटर रहे।
इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट कर बताया कि “2014 के पहले जब पेट्रोल 70 रुपए के नीचे था तो भाजपाई साइकिल लेकर कोहराम मचाते थे। आज पेट्रोल के दाम 100 के पार है और भाजपाई कही नजर नही आ रहे। पुरानी यादों को ताजा करते हुए आज प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री और ‘कपड़ा मंत्री’ को युवा कांग्रेस द्वारा साइकिल भेजी गयी है।”
2014 के पहले जब पेट्रोल 70 रुपए के नीचे था तो भाजपाई साइकिल लेकर कोहराम मचाते थे
आज पेट्रोल के दाम 100 के पार है और भाजपाई कही नजर नही आ रहे
पुरानी यादों को ताजा करते हुए आज प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री और 'कपड़ा मंत्री' को युवा कांग्रेस द्वारा साइकिल भेजी गयी है pic.twitter.com/zuMsbJnagc
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 10, 2021
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर अब कांग्रेस मोदी सरकार को घेरेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में करेंगे।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल व डीजल पर करों में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें बीते दिन 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ और ईंधन की कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आगामी शुक्रवार को पूरे देश में पेट्रोल पंपों के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।’’