बैंक ने बदले नियम – 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालने पर देना होगा चार्ज

साल का आखिरी महिना चल रहा है। नया साल शुरू होने में सिर्फ 10 दिन बाकि है। नए साल शुरू होने के साथ बैंकों में नए नियम भी शुरू हो जाएंगे। जिससे आम उपभोक्ता खासा प्रभावित होगा। दरअसल उपभोक्ता के लिए एटीएम से पैसा निकालना मुफ्त नहीं रहेगा। यानि आपको पैसा निकालने पर चार्ज देना पड़ेगा। दरअसल, बैंकों ने नए साल के साथ एटीएम ट्रांज्केशन चार्जेबल बना दिया है।

जानकारी के मुताबिक अब ग्राहकों को सेविंग अकाउंट से हर माह केवल 4 बार ही पैसों की निकासी मुफ्त मिलेगी। इसके बाद ग्राहकों को हर निकासी पर कम से कम 25 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एक महीने में 10,000 रुपए जमा करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे ज्यादा जमा करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क वहन करना होगा।

वहीं सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपए निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। हालांकि फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर निकासी पर कम से कम 25 रुपए चार्ज करने होंगे। ये जानकारी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने दी है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अनुसार, ये नियम एक जनवरी से लागू होंगे। यानि की नए साल की शुरुआत के साथ ही बैंक को ग्राहकों को ज्यादा भुगतान करना होगा। इस पर GST/CESS अलग से लगाया जाएगा।

5 thoughts on “बैंक ने बदले नियम – 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालने पर देना होगा चार्ज

  1. Achha hai RBI, Jo bhi kare Central Government jo bhi kare Sab Achha hai Aur Koi Rastaa bhi nahi hai Vyakti Majboor hai Choose lo Jitna Khoon Chusna hai ??

  2. इससे बेहतर होगा पैसे घर में ही रखें ब्याज तो बैंक वाले खा जायेंगे यह ही हाल रहा तो जो जमा करबाओगे वो भी काट लेंगे इसलिए अपने पैसे घर में ही रखें

  3. ये क्या करने जा रहे हो आरबीआई बच्चों की जान ले लो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *