Pathaan फिल्म ने अलग ही बवाल मचा रखा है. शायद ही कोई रिकॉर्ड बचा है जो फिल्म ने ना तोड़ा हो. चार दिन से भी कम समय में करीब 1 करोड़ टिकट बिक गए हैं. सिर्फ तीन दिन में 163 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी हैं. हर तरफ पठान के चर्चे हैं.
भारत ही नहीं दुनियाभर के थिएटर में Shahrukh Khan की फिल्म ने गजब का कलेक्शन किया है. वो भी तब जब वीकेंड बचा है. वो टाइम जब लोग फैमिली के साथ जाकर फिल्म देखते हैं. कोई शक नहीं कि बहुत जल्द ‘पठान’ 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ‘पठान’ किसी नॉन हॉलिडे वाले दिन रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने सबको पछाड़ दिया. दूसरे दिन फिल्म ने 71 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक दिन में इतना कलेक्शन इंडियन सिनेमा के लिए अनसुनी रकम है. छह रिकॉर्ड तो इस एक दिन ने ही तोड़ दिए-
-रिलीज के दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई
-किसी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई
-छुट्टी वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई
-एक दिन में 70 करोड़ रुपये की कमाई
दो दिन का कलेक्शन मिला लें तो ना जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्में पीछे छूट जाएंगी. एस्टीमेट के हिसाब से पहले दो दिन में देश में ही फिल्म ने करीब 128 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके बाद पठान बन गई है-
-लगातार दो दिनों में 50 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म-दो दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म-सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म-सबसे तेजी से 150 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म-वीकेंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली पहली फिल्म
पठान ने ईस्ट पंजाब को छोड़कर भारत के हर सर्किट में सबसे ज्यादा कमाई की है. अलग अलग राज्यों में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं
PVR, INOX, सिनेपोलिस और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म ‘पठान’ ही है. बाहर के देशों में पठान ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. ये दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग वाली पहली फिल्म है. दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 300 करोड़ रुपये कमाकर पठान ने धूम मचा दी. ये नॉर्थ अमेरिका, जर्मनी, सऊदी अरब, UAE, ऑस्ट्रेलिया, UK, मलेशिया, आयरलैंड, रूस, स्वीडन, नेपाल में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ऊपर पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
साभार: रिपोर्ट लुक