साल की पहली हिट मानी जा रही ‘पठान’, समीक्षकोंं ने दिए साढ़े 4 स्टार

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले किंग खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बॉलीवुड के बादशाह ने चार साल बाद स्क्रीन पर अपनी वापसी की है.

इस फिल्म का बज तो पहले गाने ‘बेशरम रंग’ से ही बना हुआ है और साथ शाह रुख-दीपिका की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ हुई है. ‘पठान’ शाह रुख खान के चार साल बाद स्क्रीन पर लौटने की खुशी उनके फैंस तो सेलिब्रेट कर ही रहे हैं, लेकिन दर्शकों को शाह रुख खान का इस स्पाय थ्रिलर फिल्म में एक्शन अवतार पसंद आ रहा है या नहीं उसके लिए यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू.

शाह रुख खान की ‘पठान’ पर ऑडियंस ने किया रिव्यू
यशराज बैनर तले बनी स्पाय थ्रिलर फिल्म में शाह रुख खान एक रॉ एजेंट बने हैं और रोमांस छोड़कर वह एक्शन जॉर्नर में उतर गए हैं. उनके साथ इस फिल्म में लम्बे समय के बाद दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिल रही है. इस फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे का था.

एडवांस बुकिंग के अलावा भी सुबह से ही थिएटर में लोग ‘पठान’ की टिकट के लिए लाइन में खड़े हुए हैं. इस फिल्म को देखने के बाद थिएटर से बाहर निकले दर्शक शाह रुख खान का ये अवतार देखकर काफी खुश हैं. सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ऑडियंस ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक खुफिया अधिकारी और किसी जमाने में ठग रह चुका एक शख्स एक घातक ‘सिंथेटिक वायरस’ को फैलने से रोकने के लिए मिलकर काम करते हैं.

बीबीएफसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फिल्म में खून-खराबे, सेक्स के हल्के-फुल्के संदर्भ और बिना विवरण के वेश्यावृत्ति के मौखिक संदर्भ के कारण इसे ‘12ए’ रेटिंग दी गई है. फिल्म में गोलीबारी, छुरा घोंपना, गला घोंटना और विस्फोट करने के साथ-साथ हाथापाई के दृश्य भी हैं.

फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
‘यशराज फिल्म्स’ के अनुसार, फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 100 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा.

पहले शो के बाद, बढ़ी ‘पठान’ की स्क्रीनिंग, ऑडियंस का क्रेज देख एग्जीबिटर ने लिया फैसला
पठान के पहले शो पर रिएक्शन देखने के बाद, एग्जीबिटर्स ने इसकी स्क्रीनिंग्स बढ़ाने का फैसला किया है. भारत में जहां पहले ये 5200 स्क्रींस पर देखी जा रही थी, इसमें 300 स्क्रीन की बढ़ोत्तरी हुई है. यानी अब इसे 5500 स्क्रींस पर देखा जा सकता है. पूरी दुनिया में इसे 8 हजार स्क्रींस पर देखा जा सकता है.

साल की पहली हिट मानी जा रही ‘पठान’, तरण आदर्श ने दिए साढ़े 4 स्टार
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पठान को साढ़े 4 स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. अपने रिव्यू में उन्होंने लिखा कि फिल्म में स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने, कंटेंट और सरप्राइजेस हैं. शाहरुख ने दमदार वापसी की है. उन्होंने फिल्म को साल की पहली सुपरहिट फिल्म बताया है.

हैदराबाद में सिनेमाघर के बाहर ‘पठान’ सेलिब्रेट करते लोग
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ का क्रेज लोगों पर चढ़कर बोल रहा है. हैदराबाद में एक सिनेमाहॉल के बाहर लोग पठान को सेलिब्रेट करते हुए दिखे. सिनेमाहॉल के बाहर कई लोग ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए नजर आए.

दरअसल, पठान के लिए शाहरुख खान ने करीब 35-40 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. ये आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है, जो वाजिब भी है, क्योंकि शाहरुख जैसे सुपरस्टार इतनी कम फीस पर कैसे काम कर सकते हैं. एक्टर आज के युवा सितारों के लिए एक रोल मॉडल हैं.

आतंकियों से एक साथ लड़ते दिखे ‘पठान’ और ‘टाइगर’ ‘पठान’ में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है. सिनेमाहॉल में बैठी ऑडियंस में कई लोगों ने ट्विटर पर सलमान के इस कैमियो की झलक दिखाई है. सलमान फिल्म में टाइगर के किरदार में हैं और ‘पठान’ को आतंकियों के चंगुल से बचाते हुए देख रहे हैं. दोनों ने साथ में एक्शन और फाइट कर रहे हैं. पीछे से ऑडियंस की सीटी और चीयर्स की आवाजें आ रही हैं.

सिंगर विशाल ददलानी ने देखी ‘पठान’, सिनेमाहॉल से दिखाई फिल्म की झलक
सिंगर विशाल ददलानी ने पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा है. उन्होंने फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म का टाइटल और सर्टिफिकेट दिख रहा है. इसमें फिल्म की डुरेशन 146 मिनट 16 सेकंड है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह फिल्म से जुड़ी कोई तस्वीरें और वीडियोज शेयर न करें.

‘पठान’ की स्क्रीनिंग में आया ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर
शाहरुख खान की ‘पठान’ की स्क्रीनिंग में सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर अटैच किया. ऑडियंस ने ट्विटर पर इस टीजर को शेयर किया है. टीजर में सलमान का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है. टीजर में सलमान और पूजा हेगड़े के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *