पेट्रोल और डीजल की कीमते आसमान छु रही है। यूपीए सरकार के दौरान कीमतों को बढ़ने पर आसमान उठाने लेने वाले बॉलीवुड स्टार इन दिनों खामोश है। इन अभिनेताओं में सबसे ऊपर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का नाम है। जिसने 2012 में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर अपनी कार जलाने की इच्छा जाहीर की थी।
ऐसे में अब पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि “जेल से बाहर निकलते ही इस बार मैं अमिताभ बच्चन से मिलूंगा. 2012 से ही उनकी इच्छा है कि वो अपनी कार पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने की। शायद लाॅकडाउन की वजह से उनके पास पैसे नहीं है या हो सकता है कि कोरोना की वजह से उनकी स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है।”
जेल से आज़ाद होने के बाद अमिताभ बच्चन जी से मिलने जाऊंगा। उन्हें 100 रु का पेट्रोल खरीदकर दूंगा। उन्हें 2012 से ही कार जलाना है।
शायद lockdown के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं, या कोरोना के कारण स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी है।
तब ₹73 ली पेट्रोल था तभी जलाना चाहते थे अब तो ₹102 है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 18, 2021
बॉलीवुड महानायक ने 2012 में ट्वीट कर कहा था कि ‘पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं। वह भी 7.5 रुपये। पंप अटेंडेंट- कितने का डालूं? मुंबइकर- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है।’ उनका 9 साल पुराना ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
T 753 -Petrol up Rs 7.5 : Pump attendent – 'Kitne ka daloon ?' ! Mumbaikar – '2-4 rupye ka car ke upar spray kar de bhai, jalana hai !!'
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2012
उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन ने जब ये ट्वीट किया था। पेट्रोल की कीमत 72 रुपए लीटर थी। लेकिन अब पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 96.93 रुपये प्रति लीटर है। देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए लीटर पार कर गया है। वहीं दिल्ली में डीजल का रेट 87.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।