यूएई में स्कूलों के पेस ग्रुप के स्कूलों के चेयरमेन डॉ पीए इब्राहिम हाजी का आज सुबह दक्षिण भारतीय राज्य केरल में नि’धन हो गया। वह दुनिया भर में प्रमुख भारतीय उद्यमी और दानवीर के नाम से जाने जाते थे।
इसके अलावा वह इंडस मोटर कंपनी के संस्थापक थे। साथ ही मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के सह-अध्यक्ष और प्रमुख निवेशक भी थे। दुनिया भर में उनकी अपनी परोपकारी गतिविधियों के लिए अलग ही पहचान थी।
समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने कह, पिछले हफ्ते उन्हे अचानक दिल का दौ’रा पड़ा। जिसके बाद दुबई में उनकी सर्जरी हुई। कल रात उन्हे एयर एम्बु’लेंस से केरल के कोझीकोड ले जाया गया। हालांकि, लेकिन आज सुबह उन्होने अंति’म सांस ली।
हाजी के नेतृत्व में, यूएई में पेस ग्रुप के कई स्कूल चल रहे है। इन स्कूलों ने 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसे उन्होने अपने देश को समर्पित किया।