100 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए आज बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का एलान किया है। इसके साथ ही ओवैसी ने दो मुख्यमंत्री और तीन उपमुख्यमंत्री के फॉर्मुला की भी घोषणा की।
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का एलान करते हुए कहा कि, अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो राज्य मे 2 मुख्यमंत्री होंगे। इन दो मुख्यमंत्री में से एक ओबीसी समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से होगा। मुस्लिम समुदाय की बात करने वाले ओवैसी ने यहां 3 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 3 डिप्टी सीएम होंगे, जो मुस्लिम समुदाय से होंगे।
AIMIM chief Asaduddin Owaisi announces his alliance in Uttar Pradesh with Babu Singh Kushwaha & Bharat Mukti Morcha
"If the alliance comes to power there will be 2 CMs, one from OBC community & another from Dalit community. 3 Dy CMs incl from Muslim community,"he said#uppolls pic.twitter.com/fu2rVgaN0S
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2022
बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया था। हालांकि राजभर साथ छोड़ अखिलेश के साथ चले गए। ऐसे में ओवैसी अकेले मैदान में रह गए थे। लेकिन उन्हे एक बार फिर साथ मिल गया है। ओवैसी के साथ गठबंधन पर बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह मजबूरी का नहीं है। उन्होंने कहा- “हमने लंबे समय तक दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम किया है।”
उन्होंने कहा, भागीदारी मोर्चा राजभर ने बनाया था, वह तो चले गए पर बाकी सब अभी भी शामिल हैं. हम 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उसमे से 95 प्रतिशत सीटों पर बात हो गई है।