गुजरात में आम आदमी का नेता एक युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने लड़की को मॉडल बनाने का झांसा देकर फुसलाया था. जिसके बाद उसने पीड़िता को फ्लैट पर बुलाकर उसका बलात्कार किया.
ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने कहा है- आम आदमी पार्टी भी अब भाजपा की राह पर चल पड़ी है.
गुजरात में 'आम आदमी पार्टी' का नेता रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया।
आम आदमी पार्टी के नेता ने लड़की को मॉडल बनाने का झांसा दिया। इसके बाद फ्लैट पर बुलाकर रेप किया।
BJP की राह पर चल पड़ी है AAP
— Congress (@INCIndia) September 26, 2022
बीते दिनों जबलपुर के भाजपा नेता पर युवती को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. ऐसे में भाजपा और आप जैसी संभ्रांत पार्टी के नेता अपने रसूख और पहुंच का फायदा उठाकर मासूमों को अपना शिकार बना रहे हैं.
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपना पूरा जोर लगाने में लगी है. गुजरात फतह के लिए केजरीवाल भी खूब पसीना बहाने में लगे हैं. केजरीवाल रविवार को भगवंत मान के साथ अहमदाबाद गए थे.
केजरीवाल यहां अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते, उससे पहले ही उनकी पार्टी का नेता दुष्कर्म जैसे मामले में गिरफ्तार हो गया. आप नेता को वेरावल से गिर सोमनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने एक विज्ञापन और एक फिल्म में मॉडल के रूप में काम देने का वादा किया था.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी आप नेता भागू वाला ने विज्ञापन की शूटिंग के बहाने पीड़िता को अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था.
पुलिस निरीक्षक सुनील इसरानी ने बताया कि आप नेता भागूवाला के खिलाफ एक 23 साल की लड़की ने बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने आप नेता पर आरोप लगाया कि उसने मॉडल बनाने का झांसा देकर अपने फ्लैट पर बुलाया था.
वहीं पर आरोपी ने उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. पीड़िता ने दावा है कि आप नेता कथित पर ‘विश्व फिल्म्स’ के नाम से एक वीडियो बनाने वाली एजेंसी चला रहा था.
साभार: बोलता हिदुस्तान