ओला चालक अमीनुद्दीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, इसकी वजह है पैसेंजर का मोबाइल फोन लौटाने के लिए एक घंटे तक इंतजार करना. अमीनुद्दीन मंगलवार को अपने पैसेंजर को दिल्ली हवाई अड्डे से नोएडा लेकर आए थे. इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा करते ही उनकी तारीफ में टिप्पणियों की बरसात हो गई है.
अमीनुद्दीन के ओला कैब में एयर पोर्ट से नोएडा तक यात्रा करने वाले थे पत्रकार पुनीत कुमार, जो एबीवीपी नेटवर्क से जुड़े हैं.पुनीत कुमार ने ही अपने ट्विटर हैंडल से घटना साझा की है.उनका कहना है कि अमीनुद्दीन, ओला में ड्राइव हैं, मुझे एयरपोर्ट से घर छोड़ने आए थे.
इनका नाम अमिनुद्दीन है, #Ola में गाड़ी चलाते हैं, airport से मुझे घर तक ड्रॉप करने आए थे, मेरा फ़ोन इनकी गाड़ी में छूट गया था और ये मुझे ड्रॉप करने के बाद अगले आधे घंटे तक मेरे society के आस-पास खड़े होकर मेरे कॉल का इंतज़ार करते रहे ताकि मेरा फ़ोन मुझे वापस मिल सके, pic.twitter.com/HqFx37AeAn
— Punit Kumar (@punitjournalist) September 12, 2022
मेरा फोन उनकी कार में रह गया. मुझे छोड़ने के बाद वह अगले आधे घंटे तक मेरी सोसायटी के आसपास खड़े रहे और मेरे कॉल का इंतजार करते रहे ताकि मुझे फोन लौटा सकें.जाहिर सी बात है कि अलीमुद्दीन की नजर मोबाइल फोन पर पड़ते ही उन्हें समझ मंे आ गया कि नोएडा के एक बड़े अपार्टमेंट के बाहर जिस यात्री को उन्हें छोड़ा है, उसे ढूंढना मुष्किल है. इस लिए सोसायटी के बाहर कैब लगाकर पुनीत के फोन की कॉल का इंतजार करने लगे.
फ्लैट पर पहुंचने के बाद जब पुनीत कुमार को एहसास हुआ कि उसके पास उसका मोबाइल नहीं है तो उन्होंने किसी अन्य फोन से ड्राइवर से बातचीत की.पुनीत ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने किसी और फोन से पूछा तो अमीनुद्दीन ने कहा भाई आप परेशान न हों, आपका फोन वापस मिल जाएगा.
जब मैंने किसी और फ़ोन से मिलाकर पूछा तो बोले भईया आप परेशान हों आपका फ़ोन आपको वापस मिल जाएगा, और जब वापस देने आए तो मैंने बोला भईया आपका कोई चार्ज या फिर वेटिंग चार्ज हो तो बता दो उन्होंने किसी भी तरह से पैसे लेने से मना कर दिया, कहा आपकी जगह किसी का भी होता तो यही करता
— Punit Kumar (@punitjournalist) September 12, 2022
जब मैं वापस लेने आया तो मैंने पूछा भाई, अगर कोई चार्ज है या इंतजार का कोई शुल्क बनता है तो ले लें. मगर उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया. कहा कि मेरी जगह कोई और होता तो वह भी ऐसा ही करता. ”
पत्रकार ने ओला से ऐसे ईमानदार कैब ड्राइवरों को इनाम देने का आग्रह किया कहा है. बोले यह असली हीरो हैं.नेटिजन्स पोस्ट को पसंद और अमीनुद्दीन की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 37.3 हजार लाइक्स मिल चुके थे. पोस्ट को 4,646 बार शेयर किया गया था.
साभार: आवाज द वॉइस