यूपी विधान सभा चुनावों की फिलहाल तारीखों का ऐलान होना बाकी है। वहीं बीजेपी में सीएम पद को लेयर खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने सीएम योगी की दावेदारी पर सवाल खड़े करते हुए सीएम पद के लिए नया नाम लेकर सामने आए है।
राजभर ने एक रैली में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) यूपी के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। उनके इस बयान के बाद यूपी की सियासत में हलचल मच गई।
3 दिन पहले मऊ में हुई बीजेपी की एक सभा में उन्होने कहा, भविष्य में एके शर्मा मुख्यमंत्री हो सकते हैं. हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम इनके लिए काम करेंगे, अपने प्रदेश के लिए काम करेंगे। एके शर्मा यूपी के मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
पूर्व BJP सांसद हरिनारायण राजभर का चौंकाने वाला बयान, कहा- AK शर्मा हो सकते हैं यूपी के अगले मुख्यमंत्री pic.twitter.com/uadQ816r2I
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 7, 2022
बता दें कि एके शर्मा यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। वे गुजरात कैडर के आईएएस अफसर हैं। जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अरविंद कुमार शर्मा उनके सचिव थे। मोदी जब प्रधानमंत्री बने तब शर्मा को पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया गया था।
वही 72 वर्षीय हरिनारायण राजभर को पीएम मोदी का भी करीबी माना जाता है। उन्होंने पहली बार पहली बार भाजपा को घोसी लोकसभा सीट पर जीत दिलाई थी। लोकसभा चुनाव 2014 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह चौहान को हराने में सफलता हासिल की थी।