करौली: बेसहारा राधा की शादी के लिये मुस्लिम युवक ने जुटाए चार लाख रुपये

सांप्रदायिक हिंसा से उबर रहे राजस्थान के करौली से एक राहत की खबर आई है। दरअसल यहाँ एक मुस्लिम युवक ने एक बेसहारा हिन्दू युवती की शादी के लिए चार लाख रुपये जुटाए। जानकारी के अनुसार  बेसहारा राधा की शादी के लिए गांव के ही मुस्लिम समुदाय के युवा बल्लू तेली ने कुछ दिनों पहले धन राशि एकत्रित करने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया। जिसमे सर्व समाज के युवाओं ने भरपूर योगदान दिया।

परिवार मे मां बाप बहन सबको खो चुकी अनाथ राधा कहार की शादी के लिए करौली के समाजसेवी बाबूभाई हाजी रूखसार अहमद बीडी वाले मंगलवार को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार घर सेे पहले ही साड़ी लेकर पहुंचे और वहां पहुंचते ही राधा के घर की माली हालत देख राधा हाथों में एक साड़ी और 21 हजार रुपए नकद सहयोग किया।

उन्होंने बेसहारा राधा कहार का दो दिन पहले ही भास्कर में समाचार पढ़ा था तभी मन में भाव जागा कि ऐसी बेटी को उसके घर ही पहुंचकर कन्यादान देकर आऊ उन्होंने कहा दोनों ही समुदाय एक चक्की के दो पाठ की तरह हैं हमे एकता और आपसी भाईचारे की तरह रहना है। ऐसे समय में इस तरह के साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे को मजबूत बनातीं है। लोगों के दिलों में विश्वास पैदा करती है।

वहीं युवा बल्लू तेली ने बताया कि राधा के घर की माली हालत देखकर सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया एक एक करके ग्रुप में 600 से अधिक लोग जुड़ गए और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करीब तीन लाख रुपए से अधिक सहयोग राशि जुटाई गई

इस राशि से घर-परिवार का सभी सामान खरीदा और बारात की भोजन की व्यवस्था भी की गई भोजन के बाद सभी बारातियों को एक एक कपड़े की तोलिया व 10-10 रुपए विदाई मे दिए गए और बचे हुए रुपयों की राधा के लिए बैक में एफडी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *