भारतीय रेलवे उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के अंतर्गत नॉन सेफ्टी कैटेगरी के दस हजार से ज्यादा पदों को खत्म करने जा रही है। इसके लिए प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में सरेंडर किए जाने वाले पदों की सूची बनाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। इस सूची को 31 मई, 2022 को रेलवे बोर्ड को भेज दिया जाएगा।
इससे पहले रेलवे बोर्ड द्वारा 20 मई को एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया गया था। इसके माध्यम से गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 प्रतिशत पदों को तुरंत समाप्त करने के लिए कहा गया है। रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर एमपीपी रेनू यादव द्वारा जारी गए किए पत्र में कहा गया है कि सभी जोनल रेलवे व रेल उत्पादन इकाइयां 31 मई तक 50 फीसदी पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजें।
वहीं एनसीआर सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड से अभी कई पत्र प्राप्त हुए है। उन सभी पत्रों पर अध्ययन चल रहा है। पिछले कई सालों में कई ऐसे पद है जिनका कोई उपयोग नहीं हुआ है। साथ ही बीते कुछ सालों में नई एक्टिविटी भी शुरू हुई हैं। उसके सापेक्ष पद नहीं है, ऐसे में अब जिन पदों का उपयोग नहीं रह गया है उन कर्मचारियों का कोई काम नहीं है। इसी पर मंथन जारी है।
रेलवे टाइपिस्ट, सहायक कुक, बिल पोर्टर, सेनेटरी हेल्पर, माली, दफ्तरी, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, असिस्टेंट सेल्समैन, कैटरिंग असिस्टेंट, वॉलमैन सहित कई पदों को खत्म करने पर फैसला हो सकता है। इनमें कार्यरत कर्मचारियों को अन्य विभागों में भेज दिया जाएगा। आगे से इन पर भर्तियां भी नहीं की जाएगी।