माज अहमदः पुरानी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदल रहे

मोहम्मद अकरम / हैदराबाद
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर खुद को ज्यादा फोकस कर रहे हैं और अपनी जरूरत के मुताबिक इलेक्ट्रिक बाइक और कार खरीदने पर जोर दे रहे हैं. सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही हैं, जिससे वायु प्रदूषण को कम किया जाए.

मगर हमारे बीच बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जो पैसे के अभाव में इलेक्ट्रिक स्कूटी नहीं खरीद सकते हैं. शहर हैदराबाद के रहने वाले इंजीनियर माज अहमद खान ऐसे ही लोगों के सपनों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने टॅाक इलेक्ट्रिक नामी स्टार्टअप शुरु किया है. जहां वह लोगों के पुराने बाइक, स्कूटी को इलेक्ट्रिक में परिवर्तन कर के महिने के हजारों रुपये की बचत करा रहे हैं.

इससे माज खान हर महीने हजारो रुपये कमा रहे हैं. आवाज-द वायस से बात करते हुए इंजीनियर माज खान ने बताया कि जब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, तो उसी समय हमने गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करने के बारे में सोचा था. अब लोग बड़ी संख्या में अपनी दो पहिये पेट्रोल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में परिवर्तन करवा रहे हैं.

माज ने बताया, ‘‘मैंने मेथोडिस्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी जगह नौकरी करना बेहतर नहीं समझा और अक्टूबर 2021 में मासब टॉक इलाके में टॅाक इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप शुरु किया. शुरुआती वक्त में इलेक्ट्रिक बाइक के परिवर्तन के बारे मे लोगों को बताया, तो लोग उसे नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग अपनी स्कूटी और बाइक को इलेक्ट्रिक में परिवर्तन करवा रहे हैं. जिससे उससे हजारों रुपये हर महीने बच रहे हैं.

महीने में कितने रुपये की बचत होगी
अगर आम लोग अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में परिवर्तन करवाते हैं, तो उसे कितना फायदा हो सकता हैं? इस सवाल के जवाब में माज खान कहते हैं कि अगर किसी शख्स की पेट्रोल बाइक पर महीने में 3 हजार रुपये का खर्च आता है, तो इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करने के बाद उसे महीने में सिर्फ 500 रुपये का खर्च आएगा. इस तरह हर साल हजारों रुपये को आसानी से बचाया जा सकता है.

माज खान के इस काम को देखते हुए देश और विदेश की कई कंपनियों ने ऑफर किया, लेकिन वहां जाना मुनासिब नहीं समझा और अपने काम को आगे बढ़ा रहा है.

अन्य राज्यों में ब्रांच खोलने की तैयारी
जब मैंने इस काम को शुरू किया, तो लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में कुछ समय लगा. मगर अब दिल्ली, कोलकत्ता, केरल, अहमदाबाद समेत देश भर से बाइक, स्कूटी को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करने के लिए फोन आ रहे हैं. बहुत जगहों पर पहुंच कर काम किया है और इस जिस राज्य से ज्यादा आर्डर आ रहे हैं, वहां ब्रांच खोलने की तैयारी चल रही हैं.

माज कहते हैं कि हमारी कोशिश हैं कि भारत के सभी शहरों तक पहुंच कर पेट्रोल बाइक, स्कूटी को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करूं, जिससे आम लोगों को फायदा और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.

साभार: आवाज द वॉइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *