पेट्रोल-डीजल की रोज बढ़ती कीमतों के बीच आज बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत भी बढ़ गई हैं।14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके अलावा 19 किलोग्राम के सिलिंडर में की कीमत में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। एक जुलाई से ही आम जनता को महंगा सिलेंडर खरीदना होगा।
जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये के बजाय अब 834.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 860.50 रुपये होगी। इसके अलावा मुंबई में यह 834.50 रुपये और चेन्नई में 850 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इससे पहले फरवरी में भी सिलेंडर की कीमतों में भारी वृद्धि की गई थी। जनवरी में LPG सिलेंडर694 रुपये मिल रहा था, जो फरवरी में बढ़कर 719 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया। इसके बाद 25 फरवरी को यह 794 रुपये का हो गया और मार्च में LPG सिलेंडर 819 रुपये में मिलने लगा। अब एक बार फिर 25.50 रुपये की वृद्धि की गई है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में पिछले 6 महीनों में प्रति सिलेंडर 140 रुपये की वृद्धि हुई है।
ग़रीब आम आदमी को प्रधानमंत्री मोदी जी सीधे ज़हर ही क्यों नहीं दे देते… :(?#PetrolDieselPriceHike #BJPLootingIndia https://t.co/8DW3OAKqRR
— Alka Lamba (@LambaAlka) July 1, 2021
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज़ कसा है। कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट कर कहा कि देखो मोदी जी का खेल, महंगी गैस महंगा तेल। वहीं अलका लांबा ने लिखा- “ग़रीब आम आदमी को प्रधानमंत्री मोदी जी सीधे ज़हर ही क्यों नहीं दे देते।”